उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर लॉकडाउन: ऑनलाइन चित्रकारी कर राजीव ने दिखाया हुनर, मिला स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड - राजीव कुमार गुप्ता

यूपी के गाजीपुर में राजीव कुमार गुप्ता ने ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड प्राप्त किया. यह आयोजन सागर कला भवन स्वदेश संस्थान अयोध्या की तरफ से आयोजित किया गया था.

राजीव को मिला स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड
राजीव को मिला स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड

By

Published : May 4, 2020, 10:45 AM IST

गाजीपुर: जिले के मुहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर बाजार निवासी आर्टिस्ट राजीव कुमार गुप्ता को ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड मिला है. प्रतियोगिता का आयोजन सागर कला भवन स्वदेश संस्थान अयोध्या की तरफ से किया गया था. इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है.

ब्यूटी ऑफ नेचर के लिए दिया गया पुरस्कार
राजीव गाजीपुर के रौज़ा स्थित एक निजी स्कूल में बतौर कला शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं. इस समय लॉकडाउन के चलते कई संस्थाएं ऑनलाइन कला प्रतियोगिता और चित्र प्रदर्शनी आयोजित कर रही है. इसी के तहत सागर कला भवन स्वदेश संस्थान अयोध्या की तरफ से ऑनलाइन राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. राजीव के कलाकृति को यह पुरस्कार ब्यूटी ऑफ नेचर के लिए दिया गया है.

स्वदेश भारत गौरव सम्मान
संस्थान की तरफ से रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर वार्षिक कला महोत्सव के लिए कुछ महीने पहले पूरे देश से चित्रकला, मूर्तिकला, वाद्य और नृत्यकला जैसी कई विधाओं से कृतियां आमंत्रित प्रतियोगिता के लिए मांगी थी. इसमें राजीव गुप्ता की तरफ से निर्मित चित्र नमामि गंगे के लिए 'स्वदेश भारत गौरव सम्मान' के लिए चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details