गाजीपुर: जिले में रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण से रेल प्रशासन सख्त होता दिखाई दे रहा है. रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को देखते हुए काफी सख्ती दिखाई जा रही है. रेल प्रशासन ने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर 15 से ज्यादा अवैध अतिक्रमण दुकानों को हटवाया. साथ ही आरपीएफ पुलिस ने दोबारा रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
रेल प्रशासन हुआ सख्त
- मामला रेल प्रशासन की जमीन पर अतिक्रमण हटाने का है.
- रेल विभाग ने रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर काफी सख्ती जताई.
- रेल प्रशासन ने 15 से ज्यादा अवैध अतिक्रमण दुकानों को हटवाया.
- रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को आरपीएफ पुलिस ने जेसीबी और रेल पुलिस की मदद से हटवाया है.
- अवैध अतिक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के चेयरमैन जिले का दौरा करेंगे.