उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सांसद निधि कटने के तरीके पर सांसद अफजाल अंसारी ने उठाए सवाल - गाजीपुर सांसद ने सांसद निधि कटने पर उठाए सवाल

यूपी के गाजीपुर में सांसद अफजाल अंसारी ने सांसद निधि कटने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि फंड को लेकर उनका विरोध नहीं, बल्कि जिस तरीके से फंड लिया गया वह आपत्ति का विषय है.

mp afzal ansari regarding mp fund scheme
सांसद अफजल अंसारी ने सांसद निधि फंड पर उठाए सवाल

By

Published : Jun 10, 2020, 10:22 PM IST

गाजीपुर:सांसदऔर विधायक निधि का पैसा कोविड फंड के नाम पर काटे जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसी के मद्देनजर गाजीपुर सांसद ने भी सांसद निधि कटने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सांसद निधि को कोविड-19 फंड में दिए जाने के तरीके को असंवैधानिक बताया है.

उन्होंने कहा कि फंड को लेकर उनका विरोध नहीं, बल्कि जिस तरीके से फंड लिया गया वह आपत्ति का विषय है. एक सांसद के लोकल एरिया डेवलपमेंट के मद में मिलने वाले 5 करोड़ की धनराशि को अगले ढाई साल तक फ्रीज कर कोविड-19 फंड में स्थानांतरित किया गया है.

सांसदों की तनख्वाह और फंड में कटौती करने पर कोई मलाल नहीं है. इस कटौती के तरीके को उन्होंने असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा कि सांसदों की निधि जो कि कोविड-19 फंड में ली गई है, उस पैसे से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने में प्रयोग किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details