उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: योगी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना प्रदर्शन - योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन

यूपी के गाजीपुर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 27, 2019, 12:21 PM IST

गाजीपुर: जिले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले सरकार की नीतियों के खिलाफ सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन करने की बात भी कही.

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना प्रदर्शन.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला संयोजक झावर प्रसाद मौर्य का कहना है कि प्रदेश में पिछड़े वर्ग की तमाम जातियों के लोगों की हो रही हत्याओं, मॉब लिंचिंग के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन चार चरणों में होना है, प्रथम चरण शनिवार को संपन्न हो गया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव: मंच से योगी ने लिया अयोध्या को अवधपुरी में बदलने का संकल्प

वहीं, 16 नवंबर को रैली और धरना 30 नवंबर को जेल भरो आंदोलन होगा. इसके अलावा सितंबर में चौथे और अंतिम चरण में लखनऊ में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इन चार चरणों में उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के विरोध में यह उग्र आंदोलन और प्रदर्शन आयोजित होगा. जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details