गाजीपुर: जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिला पंचायत सभागार में लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया था. कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ, भाजपा से जमानिया विधायक सुनीता सिंह, और मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय मंच पर मौजूद रहे. सूबे के 65 जिलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उद्बोधन चल रहा था. तब मंच साझा कर रहे मुख्यमंत्री आवास योजना के परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा चैन की नींद ले रहे थे. वहीं मीडिया का कैमरा देखते ही सीडीओ ने उन्हें जगा दिया. इस मामले में जब हमने विधायक सुनीता सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि कई लोगों जगाया गया है. कुछ बाकी हैं, उन्हें भी जगा दिया जाएगा.
सीएम आवास योजना के लाइव प्रसारण के दौरान सोते नजर आए परियोजना निदेशक - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सीएम आवास योजना का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया. इस आयोजन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की. इस कार्यक्रम का 65 जिलों में लाइव प्रसारण भी किया गया.
सीएम आवास योजना के तहत लखनऊ से चलाया गया लाइव प्रसारण
सीएम आवास योजना पर कार्यक्रम का आयोजन
- लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व राज्यपाल राम नाईक और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उद्बोधन चल रहा था.
- इस दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना के परियोजना निदेशक नींद फरमाते नजर आए.
- लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला मंच पर मौजूद रहे.
- प्रभारी मंत्री सूबे के ग्राम में विकास राज्यमंत्री भी हैं.
मीडिया का काम लोगों का जगाने का है. सरकार ने भी कुछ को जगाया है कुछ बाकी है, उन्हें भी जगा दिया जाएगा. इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.
सुनीता सिंह, जमानिया विधायक