उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर जिला कारागार में कैदी ने की आत्महत्या, हत्या के मामले में था जेल में बंद - गहमर थाना क्षेत्र

एक बार फिर गाजीपुर जिला कारागार दागदार हुआ है. हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली. इससे जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खडे़ हुए हैं.

गाजीपुर जिला कारागार में कैदी ने की आत्महत्या.

By

Published : Sep 2, 2019, 11:59 PM IST

गाजीपुर:रविवार कीरात जिला कारागार में हत्या के मामले में निरुद्ध कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी की मौत से जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. सूत्रों की मानें तो गहमर थाना के पचौरी गांव के रहने वाले शिव सागर कुशवाहा ने जिला कारागार के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामले की जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला

  • गहमर थाना क्षेत्र के पचौरी गांव का रहने वाला शिव सागर कुशवाहा वर्ष 2015 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था.
  • इससे पहले भी जिला कारागार कैदियों की सुरक्षा और अवैध तरीके से मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुर्खियां बटोर चुका है.
  • शिव सागर कुशवाहा अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या के मामले में जेल भेजा गया था.
  • जेल में कैदी की आत्महत्या के बाद एक बार फिर जेल की सुरक्षा और कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं.
  • फिलहाल प्रशासन मामले की छानबीन में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: गाजीपुर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही 'कुपोषण मुक्ति योजना'

कैदी के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी स्तर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

-अरविंद चतुर्वेदी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details