गाजीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में मीट उत्पाद में भारी गिरावट आई है. कोरोना वायरस की खबर आने के बाद जैसे-जैसे मीट उत्पाद की बिक्री में गिरावट आ रही है वैसे-वैसे हरी सब्जियों की मांग बढ़ रही है जिसकी वजह से इनके दामों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
गाजीपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जी खरीदने पहुंचे राज कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मीट-मछली-मुर्गा सब का सेवन बंद है. मूल्य में भी भारी गिरावट आई है. कोरोना वायरस के चलते लोग हरी सब्जियां ज्यादा खा रहे हैं.