गाजीपुर कारागार में बंद मुख्तार अंसारी के दोनों सालों से प्रयागराज ईडी टीम ने की पूछताछ - अनवर शहजाद और आतिफ रजा
20:46 October 18
गाजीपुरः प्रयागराज ईडी टीम ने गाजीपुर जिला कारागार पहुंचकर मुख्तार अंसारी के दोनो सालों अनवर शहजाद और आतिफ रजा से कई घंटो पूछताछ की. इसके बाद ED की टीम वापस रवाना हो गयी.
सूत्रों के मुताबिक, कल यानी सोमवार और आज मंगलवार को लगातार दो दिनों से आठ-आठ घंटे पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी की लेनदेन के मामले में ईडी ने पूछताछ की है. गौरतलब है कि बीते तीन सितंबर को मुख्तार अंसारी के दोनों साले सरजील रजा उर्फ आतिफ और अनवर शहजाद ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरद कुमार चौधरी की अदालत में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद दोनों गाजीपुर जिला कारागार में बंद हैं.
पढ़ेंः सरकार की निष्क्रियता से अब्बास अंसारी को मिली राहत, हाईकोर्ट ने जारी समन पर लगाई रोक