उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली बारिश ने ही सारे दावों की खोल दी पोल, ऐसे निकाला गया विद्युत उपकेंद्र से पानी

गाजीपुर में मानसून की पहली बारिश ने जिला प्रशासन के सारे दावों और इंतजामों की पोल खोल दी है. बारिश से यहां एक विद्युत उपकेंद्र जलमग्न हो गया, जिससे कई घंटों तक विद्युत सप्लाई बाधित रही.

rain in Ghazipur
rain in Ghazipur

By

Published : Jul 1, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 11:05 AM IST

विद्युत उपकेंद्र से पानी निकालने के लिए लगायी गयीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

गाजीपुरःप्रदेश में मानसून की पहली बरसात ने सरकारी इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में जलभराव की स्थिति है. सड़क और रेलवे अंडर ब्रिज पर कई-कई फुट जलभराव देखने को मिल रहा है. गाजीपुर में भी बारिश ने जिला प्रशासन के सारे इंतजामों की पोल खोल दी है. प्रकाश नगर उप केंद्र में बरसात का पानी जमा होने के बाद विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई. विद्युत उपकेंद्र से घंटों तक विद्युत सप्लाई बाधित रही.

स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग शहर का आधा हिस्सा विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रही. बरसात का पानी प्रकाश नगर सब स्टेशन में घुसने के बाद सब स्टेशन से पावर सप्लाई बंद करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों क मदद से घंटों तक सब स्टेशन में भरे पानी को निकाला गया. इसके बाद विद्युत आपूर्ति शुरू की गई. इस पूरे मामले पर एसडीओ टाउन अविनाश सिंह ने बताया कि सब स्टेशन के बगल से बह रहा नाला टूटा गया है. इसी के कारण बरसात का पानी सब स्टेशन में आ गया. इसके साथ ही साथ रोड का लेवल सब स्टेशन के लेवल से ऊपर हो गया है. यह भी पानी भरने की एक मुख्य वजह है.

उन्होंने बताया कि बरसात के सीजन में लगभग हर साल ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है. इस बाबत उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है. उचित दिशा-निर्देश मिलने के बाद इसको ठीक करा लिया जाएगा. शुक्रवार को पानी भरने के बाद दो दमकल लगाकर सब स्टेशन के पानी को निकाला गया. इसके बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू की गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग में अव्यवस्था काफी वर्षों से है. हर बारिश में यही हालात रहते हैं और विभाग कहता है कि इसको ठीक करा लिया जाएगा. लेकिन, स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसी का नतीजा है कि पूरा विद्युत पावर परिसर जलमग्न हो गया और कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रही.

ये भी पढ़ेंःUP Weather Report : पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

Last Updated : Jul 1, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details