गाजीपुरः 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के जरिये दिल्ली के लाल किला पर पहुंचने के ऐलान का असर गाजीपुर में भी देखने को मिल रहा है. जिले के सैदपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर एक पोस्टर चस्पा किया हुआ है. जिसमें सैदपुर थानाप्रभारी के हवाले से लिखा गया है कि ट्रैक्टर और बोतल में पेट्रोल न दिया जाये.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि कुछ महीने से दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसान कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब किसानों ने एक कदम आगे बढ़ते हुये ट्रैक्टर से गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली जाने का ऐलान किया है. जिसको लेकर देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
इसका असर गाजीपुर में भी में भी देखने को मिल रहा है. गाजीपुर के सैदपुर में पेट्रोल पंप पर एक पोस्टर चस्पा किया गया है. जिसमें सैदपुर थाना प्रभारी का हवाला देते हुए लिखा गया है कि ट्रैक्टर और बोतल में पेट्रोल न दिया जाये. ये ख़बर देखते ही देखते चारों ओर फैल गयी. जिसके बाद इस पोस्टर को फाड़कर हटा दिया गया है.