गाजीपुर: पुलिस ने 28 मई को कोचिंग से लौट रहे छात्र आदर्श राय की हत्या शनिवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त शिवम राय समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. तफ्तीश में ये बात खुलकर सामने आई है कि दोस्त की बहन को लेकर विवाद के चलते हत्या को अंजाम दिया गया.
गाजीपुर: दोस्त ने बहन पर डाली गलत नजर, भाई ने उतारा मौत के घाट - student murder in bhanwarkol
जिले में भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोहारपुर में कुछ दिनों पहले कोचिंग से लौट रहे छात्र आदर्श राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी.
क्या है पूरा मामला
- 28 मई को शिवम कोचिंग से अपनी बाइक पर आदर्श राय को लेकर भांवरकोल के बद्रीनाथ बगीचे ले गया, जहां उसके दोस्त अनिल गुप्ता, अजित यादव और शुभम राय मौजूद थे.
- पेड़ के पास ले जाकर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आदर्श की हत्या कर दी.
- पुलिस ने शिवम राय, अजीत यादव और अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शुभम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
- पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
मृतक आदर्श राय की गलत नीयत अभियुक्त शिवम राय की बहन पर थी. शिवम के कई बार समझाने और चेतावनी देने के बाद भी आदर्श अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आया. एक सप्ताह पूर्व कोचिंग से लौटते समय शिवम और आदर्श में कहासुनी हुई थी. कहासुनी में मृतक ने शिवम राय को भद्दी गालियां दी, जिसकी वजह से उसने हत्या करने का मन बना लिया था.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर