उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : बाहुबली विधायक मुख्तार की पत्नी और दो सालों पर लगा गैंगस्टर - गाजीपुर पुलिस समाचार

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह जानकारी एसपी ओमप्रकाश सिंह ने दी.

gazipur news
मुख्तार अंसारी

By

Published : Sep 12, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:42 AM IST

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गाजीपुर पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उनकी पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते एसपी ओमप्रकाश.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, उसके दो सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ये लोग संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं.

शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जोकि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्कशुदा जमीन है. उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्कशुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इसके अलावा आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे. इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है.

वहीं आरोपी आफसा अंसारी के खिलाफ सरकारी धन के गबन और अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी सैदपुर में मुकदमा पंजीकृत है. इन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गाजीपुर पुलिस ने सरजील रजा, अनवर शहजाद और आफसा अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details