उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से जिला कारागार में पुलिस ने की पूछताछ - पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी

गाजीपुर जिला जेल में बंद अफजाल अंसारी से पुलिस ने पूछताछ की. वहीं, पुलिस अब लाइसेंस निरस्त होने के बाद असलहों की बरामदगी में जुटी है.

etv bharat
अफजाल अंसारी

By

Published : May 7, 2023, 6:09 PM IST

गाजीपुरः लाइसेंस निरस्त होने के बाद पुलिस असलहों की बरामदगी के लिए लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. शनिवार को कोतवाल घनानंद त्रिपाठी जिला कारागार पहुंचे, जहां उन्होंने अफजाल अंसारी से पूछताछ की. इसके बाद अब पुलिस जमा रसीद और असलहे की बरामदगी में जुट गई है.

गौरतलब है कि बीते 29 अप्रैल को गैंगस्ट एक्ट के मामले में अफजाल अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा चार वर्ष की सजा और एक लाख रुपये अर्थदंड लगाया गया था. अफजाल अंसारी जिला कारागार में सजा काट रहे हैं. इधर जिला प्रशासन की ओर से अफजाल अंसारी के तीन असलहों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते ही पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई.

पुलिस ने शुक्रवार रात उनके आवास फाटक पर पुलिस पहुंचकर असलहों की बरामदगी के लिए दबिश दी. इस दौरान उनकी पत्नी से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिसकर्मी इस दौरान मुहम्मदाबाद विधायक सुहैब अंसारी मन्नू और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से मिले. साथ ही अफजाल अंसारी के तीन असलहों को जमा करने को कहा, जिनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

इस दौरान पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने पुलिस को बताया कि असलहे जमा कर दिए गए हैं. रसीद के बारे में जानकारी नहीं हैं. इधर कोतवाल घनानंद त्रिपाठी जिला कारागार पहुंचे और उन्होंने अफजाल अंसारी से तीन असलहों की जानकारी ली. इस संबंध में कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि जिला कारागार में पहुंचकर अफजाल अंसारी से असलहा संबंधित पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि असलहा जमा है. साथ ही रसीद के बारे में बताया गया है. पुलिस अब रसीद के साथ असलहा बरामद करने के लिए जुटी हुई है.

पढ़ेंः शस्त्र लाइसेंस निरस्त मामले में अफजाल अंसारी से जेल में पूछताछ करेगी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details