गाजीपुर: पुलिस पर फल विक्रेता की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप - ghazipur police
यूपी के गाजीपुर में पुलिस पर फल विक्रेता की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. परिजनों का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने घर की महिलाओं से भी बदसलूकी और मारपीट की.
![गाजीपुर: पुलिस पर फल विक्रेता की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप फल विक्रेता के घर के बाहर बैठे लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:17:47:1598921267-up-gha-police-action-photo-7201819-31082020230851-3108f-1598895531-236.jpg)
गाजीपुर: जिले के दिलदारनगर पुलिस पर फल विक्रेता की बेरहमी से मारपीट के आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आधी रात में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस द्वारा फल विक्रेता सलीम कुरैशी की बेरहमी से पिटाई की गई. जिसमें उसके हाथ-पैर टूट गए.
फल विक्रेता के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सलीम कुरैशी की पत्नी सरवरी समेत अन्य परिजनों के साथ भी बदसलूकी की. वहीं पिटाई की वजह से घायल सलीम को इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया.
पीड़ित की माने तो रात में पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और आवाज देकर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही पुलिस ने सलीम को बाहर खींच लिया. इस दौरान सलीम की पत्नी सरवरी और परिवार की अन्य महिलाओं के विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की. बता दें कि पुलिस की बेरहमी से पिटाई की से सलीम वहीं बेहोश हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मी सलीम को छोड़कर चले गए.
इस मामले में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि दिलदारनगर पुलिस गोकशी के मामले में दिलदारनगर गांव में गई थी. इस दौरान जब पुलिस सलीम के घर पहुंची तो वह दीवार फांद कर भागने लगा. भागते वक्त उसके पैर में चोट लगी. फिलहाल एडिशनल एसपी ग्रामीण को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि किसी की शिथिलता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.