गाजीपुर: जमानिया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बीती 2 और 3 फरवरी को अभियुक्त ने ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को जमानिया रेलवे स्टेशन निवासी सौरव जायसवाल के खाते से 2 और 3 फरवरी को 8 बार में 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए. वादी की तहरीर पर जमानिया थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें प्रभारी निरीक्षक जमानिया विवेचना कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान साइबर सेल से जानकारी मिली कि पैसा मोबीवीक यूपीआई से निकाला गया है. डिजिटल साक्ष्य विकसित किए गए, जिसमें पता चला कि पैसा ट्रांसफर करने के दौरान मोबाइल पर ओटीपी आया होगा, जिस पर वादी सौरव जायसवाल से पूछा गया तो उसने बताया कि हमारे खाते से संबंधित रजिस्टर्ड नंबर बंद हो गया है. मोबाइल नंबर के बारे में पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि वादी के पिता के नाम पर जनपद वाराणसी में भगवती कम्युनिकेशन दुकान से 30 जनवरी को दूसरा सिम लिया गया था.