उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले 6 चोरों को पुलिस ने पकड़ा, 3 की तलाश जारी - गाजीपुर में 6 चोरों काे पकड़ा

गाजीपुर पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 चोरों काे पकड़ा है. पुलिस काफी दिनों से गिरोह के सदस्यों की तलाश में थी.

गाजीपुर में पुलिस ने 6 चोरों को पकड़ा.
गाजीपुर में पुलिस ने 6 चोरों को पकड़ा.

By

Published : Apr 4, 2023, 7:55 PM IST

गाजीपुर : जिले में मंगलवार काे स्वाट टीम और नोनहरा थाने की पुलिस ने सदर कोतवाली इलाके के फुल्लनपुर से 6 चोरों को पकड़ा. इनमें से एक नाबालिग है. 2 चोर कबाड़ी का भी काम करते हैं. 3 चोर भाग जाने में सफल रहे. पकड़े गए चोर मोबाइल टावर से बैटरी चुराने का काम करते थे. पुलिस ने चोरों के पास से कुछ मोबाइल टावर की बैटरियां और एक वाहन भी बरामद किए हैं.

गिरोह का खुलासा करते हुए अपने कार्यालय में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद के नोनहरा, जंगीपुर और अन्य कई क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगे हैं. वहां से लगातार बैटरी चोरी की शिकायतें आ रहीं थीं. नोनहरा थाना क्षेत्र में चोरों ने 27 बैटरी चोरी की थी. इसकी वजह से एक मोबाइल कंपनी का नेटवर्क भी बाधित रहा था. इस पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई थी.

पुलिस काफी दिनों से गिरोह की तलाश में जुटी थी. मंगलवार काे चोरों के बारे सटीक जानकारी मिली. इसके बाद स्वाट टीम और नोनहरा थाने की पुलिस फुल्लनपुर में पहुंच गई. वहां से 6 चोरों काे पकड़ लिया. इनमें से 2 चोर लोगों काे धोखा देने के लिए कबाड़ी का भी काम करते थे. कार्रवाई के दौरान 3 चोर चकमा देकर फरार हो गए. पकड़े गए चोरों में एक किशोर भी शामिल है.

एसपी ने बताया कि दोनों कबाड़ियों में से एक गाजीपुर का जबकि एक वाराणसी का रहने वाला है. इनके पास से चोरी की बैटरी और एक पिकअप बरामद की गई. ये पिकअप चोरों ने चुराई गई बैटरियां बेचकर खरीदी थी. पहले ये चोर किराए की गाड़ी लेकर उससे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी की एक बैटरी 4 से 5 हजार रुपए में बिक जाती थी. एक आरोपी इसी चोरी की बैटरी से इन्वर्टर चला रहा था. फिलहाल चोरों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पकड़े गए चोरों में दिलीप कुमार पुत्र मुन्नाराम निवासी चकतहा, थाना नूनहरा, बलवंदबिंद पुत्र मुनीबहिंद निवासी चकतहा, थाना नूनहरा, राहुल कुमार पुत्र नंदलाल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर, धर्मेंद्र बिंद पुत्र समत बिंद निवासी सोनही, पीयूष बर्नवाल निवासी राम कटोरा, थाना चेतगंज, वाराणसी हैं.

यह भी पढ़ें :बंटी बबली गैंग की सदस्य सृष्टि राय की 53 लाख 48 हजार की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details