उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: फर्जी पत्रकार बन ब्लैकमेल कर रहे गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ - गाजीपुर ताजा समाचार

गाजीपुर जिले ने जंगीपुर पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जहां फर्जी पत्रकार बन आम नागरिकों को महिलाओं के सहारे सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर ब्लैक मेलिंग करते थे. बदले में मोटी रकम वसूलते थे.

फर्जी पत्रकार बन ब्लैकमेल कर रहे गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

By

Published : Sep 10, 2019, 8:00 AM IST

गाजीपुर: जंगीरपुर पुलिस ने व्यवसायियों और आम नागरिकों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष, जिसमें दो फर्जी पत्रकार भी शामिल हैं. यह गिरोह पहले महिलाओं को भेजकर पीछे से खुद जाता था. सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर मोटी रकम वसूलता था.

फर्जी पत्रकार बन ब्लैकमेल कर रहे गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह में कुछ फर्जी पत्रकार भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया पुल के पास से अजय सिंह, अमन तिवारी, आदित्य कुमार समेत 2 महिलाओं को ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है. अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर तथा एक वैगनआर भी बरामद किया गया है. जंगीरपुर के दवा व्यवसाई ने पुलिस को दी. 2 दिन पहले उसके दुकान पर एक महिला आई और डॉक्टर को दिखाने क्लीनिक में गई. जैसे ही दवा दुकान मालिक क्लीनिक के कमरे में गया वैसे ही दो व्यक्ति बाहर से आए और न्यूज़ चैनल के आईडी सामने लाकर दबाव बनाकर, सेक्स रैकेट का आरोप लगाने लगे.

इस बात की जानकारी व्यवसायी ने पुलिस को दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक संयुक्त कार्रवाई की गई.
- डॉ अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details