गाजीपुर: 23 मई को जिला कारागार से दो कैदी फरार हो गए थे. रविवार को पुलिस की टीम ने उन्हें गोमती नदी स्थित पुल से गिरफ्तार कर लिया. खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी विकास यादव और हिमांशु यादव को छेड़खानी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह जेल से फरार हो गए थे. मुखबिर की सूचना पर उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 22 मई को छेड़खानी के आरोपित विकास यादव और हिमांशु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं 23 मई की रात दोनों कैदी जेल से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.
गाजीपुर: जिला कारागार से फरार हुए दोनों कैदी चढ़े पुलिस के हत्थे - गाजीपुर समाचार
यूपी के गाजीपुर जिला कारागार से फरार हुए दोनों कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 मई की रात दो कैदी जेल से फरार हो गए थे.
एसपी ओमप्रकाश सिंह
एसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों कैदी नदी के रास्ते अपने घर गोपालपुर पहुंचे हैं. दोनों वाराणसी भागने के फिराक में थे. सूचना के आधार पर दोनों कैदियों को पुलिस टीम ने गोमती नदी स्थित पुल से गिरफ्तार कर लिया. जेल प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है.