गाजीपुर : चुनाव आयोग के आचार संहिता की घोषणा के बाद गाजीपुर पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने जांच के दौरान अंतरजनपदीय असलहा तस्कर और हत्या करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं.
गाजीपुर: आचार संहिता के बाद एक्शन में पुलिस, दबंग असलहा तस्कर गिरफ्तार - gazipur news
आचार संहिता की घोषणा के बाद गाजीपुर पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने जांच के दौरान अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर और हत्या करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार किए हैं. तस्करों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.
आचार संहिता के बाद एक्शन में पुलिस, दबंग असलहा तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गये तस्करों के नाम सुनील कुमार, अनीश यादव, संदीप यादव हैं. तस्करों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है. तस्करों को सुबह आदर्श गांव की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया आचार संहिता लगने के बाद अवैध शराब,जाली नोट के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है.