गाजीपुर: शहर कोतवाली पुलिस ने सुखदेवपुर चौराहे के पास से मुठभेड़ में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के 70 हजार रुपये नकद, चोरी की एक मोटरसाइकिल, 4 देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. आए दिन यह गिरोह बैंक के ग्राहकों को अपना निशाना बनाया करता था.
मुख्य बातें-
- बैंक के ग्राहकों को शिकार बनाने वाले गिरोह का खुलासा.
- गिरोह में यूपी और बिहार के अपराधी शामिल.
जिले में बैंक से पैसा निकालने के दौरान खाताधारकों को लूट का शिकार बनाने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चोर गाजीपुर, मऊ, बलिया के साथ अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर चौराहे पर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में तीन बलिया और एक बिहार का रहने वाला है. इनमें जितिन तिवारी निवासी बांसडीह बलिया, अविनाश तिवारी निवासी मनियर बलिया, संतोष तिवारी निवासी बांसडीह बलिया और दीपक तिवारी वैशाली, बिहार का रहने वाला है.
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों पर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी बंसबहादुर, रजागंज चौकी प्रभारी तरुण श्रीवास्तव और गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी शामिल रहे. बता दें कि बीते दिनों इन चोरों ने बैंक से पैसा निकालते वक्त एक बुजुर्ग खाताधारक से पैसे उड़ा लिए थे. वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी, तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.