गाजीपुरः पुलिस ने जिले के बार्डर पर लूट की वारदात अंजाम देने वाले गैंग के चार सदस्यों को दबोचा है. लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस के साथ 56 हजार नगदी बरामद की गई है.
गाजीपुर में पुलिस ने चार लुटेरे दबोचे - गाजीपुर की ताजी खबरें
गाजीपुर पुलिस को चार लुटेरों को दबोचने में सफलता मिली है. लुटेरों ने गाजीपुर बार्डर पर बीते दिनों 86 हजार रुपए की लूट की वारदात कुबूल की है.
एसपी ओमवीर सिंह ने ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने 5 दिसंबर को गाजीपुर आजमगढ़ के बॉर्डर पर 86 हजार की लूट को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आज दुल्लहपुर थाना इलाके के मलेठी तिराहे के पास वाहन चेकिंग हो रही थी. मुखबिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे है. इसके बाद क्षेत्र में सक्रिय स्वाट टीम और दुल्लहपुर थाने की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 4 संदिग्ध बदमाश धर दबोचे गए. तलाशी में बदमाशों के पास से 4 तमंचे, कारतूस के साथ 56 हजार नकद बरामद किए गए.
पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अभिषेक यादव, राजा चौहान, विपिन पाल व गुलशन शर्मा बताए. सभी गाजीपुर के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि गैंग सरगना विशाल यादव घटना के एक दिन बाद पूर्व के मुकदमें में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था. विशाल यादव और अन्य चार सदस्य जिले के बॉर्डर इलाके में सूनसान और अकेले में राहगीरों को निशाना बनाते थे. पहले यह रेकी करते थे, इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा