उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में पुलिस ने चार लुटेरे दबोचे

गाजीपुर पुलिस को चार लुटेरों को दबोचने में सफलता मिली है. लुटेरों ने गाजीपुर बार्डर पर बीते दिनों 86 हजार रुपए की लूट की वारदात कुबूल की है.

Etv bharat
पुलिस ने दी यह जानकारी.

By

Published : Dec 9, 2022, 4:31 PM IST

गाजीपुरः पुलिस ने जिले के बार्डर पर लूट की वारदात अंजाम देने वाले गैंग के चार सदस्यों को दबोचा है. लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस के साथ 56 हजार नगदी बरामद की गई है.

एसपी ओमवीर सिंह ने ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने 5 दिसंबर को गाजीपुर आजमगढ़ के बॉर्डर पर 86 हजार की लूट को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आज दुल्लहपुर थाना इलाके के मलेठी तिराहे के पास वाहन चेकिंग हो रही थी. मुखबिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे है. इसके बाद क्षेत्र में सक्रिय स्वाट टीम और दुल्लहपुर थाने की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 4 संदिग्ध बदमाश धर दबोचे गए. तलाशी में बदमाशों के पास से 4 तमंचे, कारतूस के साथ 56 हजार नकद बरामद किए गए.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अभिषेक यादव, राजा चौहान, विपिन पाल व गुलशन शर्मा बताए. सभी गाजीपुर के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि गैंग सरगना विशाल यादव घटना के एक दिन बाद पूर्व के मुकदमें में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था. विशाल यादव और अन्य चार सदस्य जिले के बॉर्डर इलाके में सूनसान और अकेले में राहगीरों को निशाना बनाते थे. पहले यह रेकी करते थे, इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details