सात महीने से लापता युवका लापता था. गाजीपुरःबिरनो थाना क्षेत्र में सात महीने से लापता एक युवक का शव शुक्रवार को मिला है. पुलिस ने आदित्य सिंह उर्फ धन जी का शव सरकारी वकील के अहाते से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि वकील के बेटे के साथ युवक के दोस्ताना संबंध थे. वहीं, आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के हिसाब में गड़बड़ होने पर हत्या कर शव को दफना दिया गया.
आरोप है कि बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर ग्राम सभा के रहने वाले आदित्य सिंह पुत्र जय सिंह के दोस्त ने पिता के साथ मिलकर पैसे की लेनदेन को लेकर आदित्य सिंह की हत्या कर दी. कुछ महीने पहले जब आदित्य सिंह का पता नहीं चला तो परिवार वालों ने उसके दोस्त रवि राय से पूछा. उसने बताया कि कुछ काम से बाहर गया है. कुछ दिनों में घर वापस आ जाएगा तब घरवालों ने उस पर विश्वास करके कुछ दिन शांत हो गए हैं, लेकिन धीरे-धीरे 8 महीने बीतने के बाद भी आदित्य सिंह का कोई पता नहीं चला.
इसके बाद रवि राय के दोस्त कल्लू गुप्ता ने आदित्य सिंह के घर जाकर घरवालों को बताया कि आदित्य सिंह की हत्या हो गई है, तब घरवालों ने आनन-फानन में इस मामले की जानकारी सदर कोतवाली में दी. मृतक के परिजनों ने रवि राय व उसके पिता रामनरेश राय के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी. तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर के पूछताछ शरू कर दी.
एसपी ओमवीर ने बताया कि आरोपी रवि राय ने सात माह पहले हत्या करने के बाद आदित्य सिंह की मोबाइल का लोकेशन कभी नेपाल के बॉर्डर तो कभी लखनऊ दिखाने का प्रयास किया. हत्या करने के बाद रवि राय ने मामले को छुपाने के लिए लगातार आदित्य सिंह के भाई बादल सिंह के पास व्हाट्सएप मैसेज रहा था. रवि राय ने परिजनों को दिग्भ्रमित करने के लिए आदित्य सिंह की मां से लगातार बात की.
पढ़ेंः पुलिस की अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने आए सिपाही खिलाड़ी ने महिला से की छेड़छाड़, FIR दर्ज