उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक तरफ प्यारा में हुई थी युवती की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - युवती की हत्या का खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला बहरियाबाद थाना क्षेत्र का है.

ghazipur police
गाजीपुर में पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार किया.

By

Published : Dec 9, 2020, 7:04 PM IST

गाजीपुर : बीते दिनों खाजेपुर मठिया गांव में पुलिस ने गांव के खेत से एक युवती का शव बरामद किया था. इस मामले का आज सफल अनावरण कर दिया गया. एसपी ने बताया कि एक तरफा प्यार में युवती की हत्या हुई है. पुलिस ने खाजेपुर मठिया के पानी टंकी के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को हत्यारोपी भीम कुमार को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया.

रेप की कोशिश में नाकाम होने पर की हत्या
पूछताछ के दौरान हत्यारोपी भीम कुमार ने बताया कि वह सुबह शौच करने गई युवती के पीछे गलत नियत से खेत में पहुंचा, जहां उसके साथ रेप करने की कोशिश की. युवती के विरोध करने और घर पर बताने के डर से अभियुक्त ने उसको घसीट कर पटक दिया और रेप करने की कोशिश की. रेमें असफल होने पर अभियुक्त ने युवती के मुंह और नाक को दबाए रखा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details