उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बाइक लिफ्टर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, 8 गाड़ियां बरामद - गाजीपुर एसपी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की हैं. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

बाइक लिफ्टर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
बाइक लिफ्टर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2020, 6:33 AM IST

गाजीपुर: जिले में पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को सैदपुर थाना क्षेत्र में चंदौली पुल से गिरफ्तार किया गया है. बाइक लिफ्टर गैंग के पास से चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की गई हैं. पकड़े गए बदमाश बाइक चोरी कर फर्जी कागजातों के दम पर इसे बिहार में बेच देते थे.

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर पुलिस गैंग के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है. बता दें, गाजीपुर का इलाका सीमावर्ती है. गाजीपुर की सीमा बिहार से लगती है, जिसकी वजह से अवैध गोरखधंधे और तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. एसपी के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश प्रकाश सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बाइकों को चुराकर चेसिस नंबर को टेंपर्ड कर बिक्री के लिए बिहार सप्लाई किया करते थे. इनके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को आइडेंटिफाई किया जा सके.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर: किसानों के पहले नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की मनाई गई पुण्यतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details