गाजीपुरःजमानियां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हेरोइन तस्करी व गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अंकित राय उर्फ प्रवीण राय की संपत्ति कुर्क की गई (smuggler property seized in Ghazipur). कुर्क की गई अचल संपत्ति की कीमत 80 लाख रुपये बतायी जा रही है. एएसपी रोहन पी बोत्रे(ASP Rohan P Botre) ने बताया कि दिलदारनगर थाना विवेचक द्वारा प्रेषित आख्या पर 22 सितंबर को जारी जिलाधीकारी की संतुष्टि पर यह कार्रवाई की गई है.
एएसपी रोहन पी बोत्रे बताया कि अभियुक्त एक गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्यों संपत्ति अर्जित करता है. अभियुक्त अंकित राय ने आपराधिक कृत्यों से कमाई गई संपत्ति से बेनामी संपत्ति खरीदी थी. इस संपत्ति को अभियुक्त ने 05 मार्च 2020 को अपनी माता किरन देवी के नाम से खरीदी थी.