गाजीपुर: जिले के आरटीआई मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा में पीएम मोदी ने राजस्थान के अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि चुनाव के चलते मामले को दबाना ही कांग्रेस की न्याय योजना है.
कांग्रेस की न्याय योजना पर पीएम ने घेरा
- गाजीपुर के आरटीआई मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
- पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- पीएम मोदी ने राजस्थान के अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस को निशाने पर लिया.
- जनसभा में पीएम मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर तंज कसा.
- पीएम ने कहा कि जिस बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, उसको न्याय देने की बजाय कांग्रेस सरकार चुनाव बचाने का काम कर रही है.
- यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है. कांग्रेस बेटा और बेटी के साथ न्याय नहीं कर सकती है,
- पीएम मोदी ने कहा कि मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोगों की मोमबत्तियों से धुआं निकल रहा है.
- अवार्ड वापसी गैंग को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने कहा कि अलवर की बेटी के मामले में अवार्ड वापसी गैंग क्यों सो गई है.
- हमारी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है.
- राजस्थान के अलवर की खबर धीरे-धीरे बाहर आ रही है.
- कांग्रेस के सहयोगियों ने भी हमेशा देश के साथ अन्याय किया है.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में तो वही लोग जाते हैं जिनके पास खाने के लिए नहीं होता.
- पीएम ने कहा कि जवान रोटी नहीं सीमा पर गोली खाने के लिए जाते हैं.
- विपक्षियों के पास केवल प्रधानमंत्री बनने के सपने हैं, उनके पास देश के लिए विजन नहीं है.