गाजीपुर:जिले में गरीब असहाय सहयोग संगठन लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा उठाए हुए है. इस संगठन ने अब तक 500 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया है. इसका सामूहिक श्राद्ध और पिंडदान किया गया. साथ ही लंका मैदान में सामूहिक भोज और गत आत्माओं की शांति के लिए गरीबों में कंबल वितरित किए गए. इस अवसर पर डीएम ओम प्रकाश आर्य भी मौजूद रहे.
500 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान. खास बातें
- गरीब-असहाय सहयोग संगठन ने आगे बढ़कर इंसानियत का काम किया है.
- कहीं भी मिले लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा उठाया है.
- इस संगठन ने अब तक 500 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है.
- सामूहिक श्राद्ध, पिंडदान के बाद लंका मैदान में सामूहिक भोज कराया गया.
- पिंडदान के बाद आत्माओं की शांति के लिए गरीबों में कंबल वितरित किए गए.
गरीब असहाय सहयोग संगठन द्वारा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया जाता है. स्वयं सहयोग से यह संस्था लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराती है. अब तक 500 शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद संस्था द्वारा सामूहिक रूप से पिंडदान, श्राद्ध का कार्यक्रम किया गया. जहां भारी संख्या में पहुंचे गरीबों, असहायों को भोजन कराया गया. इसके बाद डीएम ओम प्रकाश आर्य ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.
आज के दौर में लोगों को अपनों के लिए समय नहीं है, ऐसे में यह प्रयास सराहनीय है. गरीबों और निराश्रित लोगों के लिए ऐसा प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए. मैं कामना करता हूं, कि भगवान इन्हें और शक्ति दे. ताकि यह संस्था निराश्रितों के लिए यह काम लगातार करती रहे.
ओमप्रकाश आर्य जिलाधिकारी, गाजीपुर