उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : जमीन के विवाद में मासूम को पिलाया कीटनाशक - जबरदस्ती पिलाया कीटनाशक

गाजीपुर में एक मनबढ़ किशोर ने अपने पड़ोसी बच्चे को जबरदस्ती पकड़कर कीटनाशक पिला दिया. उसकी हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गए. यहां बच्चे की हालत गम्भीर बनी हुई है.

etv bharat
मनबढ़ किशोर ने बच्चे को पिलाया कीटनाशक.

By

Published : Nov 21, 2020, 11:01 AM IST

गाजीपुर : जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के हथौड़ा गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक मासूम को जबरदस्ती कीटनाशक पिलाने का मामला सामने आया है. आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, हथौड़ा गांव का 9 वर्षीय मासूम रिंकू राम खेत में दोस्त के साथ बकरी चराने गया था. तभी 14 वर्षीय नाबालिग किशोर ने पकड़कर उसे कीटनाशक पिला दिया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब किशोर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस मामले में मासूम के पिता ने खानपुर थाने में तहरीर दी है. इसमें जमीन के विवाद के चलते विकास पर जहर पिलाने का मुकदमा दर्ज कराया कराया गया है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details