गाजीपुर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, बाजारों पर पसरा सन्नाटा - ghazipur news
गाजीपुर जिले में जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री की अपील पर शहर में हर तरफ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, दुकानें सब बंद नजर आई. वहीं यात्रा करने वाले लोग भी एहतियातन सावधानी बरत रहे हैं.
गाजीपुर: जिले में प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ रविवार को जनता कर्फ्यू का असर साफ दिखा. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, दुकानें सब बंद नजर आई. लहुरी काशी में भी सन्नाटा पसरा रहा. घंटों के सफर के बाद दिल्ली मुंबई कोलकाता से आने वाले यात्री कोरोना को लेकर काफी एहतियात बरत रहे हैं. सुहेलदेव, मुंबई, बांद्रा समेत कई ट्रेनों से यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. रेल महकमे और यात्रियों के द्वारा कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है.