गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद कस्बे में शनिवार CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. मौके पर पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि विरोध प्रदर्शन से कुछ हासिल नहीं होगा, इसके लिए राष्ट्रपति के नाम लिखित ज्ञापन दें.
लोगों ने की प्रदर्शन करने की कोशिश
शनिवार को करीब दो सौ नवयुवक हाथो में बैनर पोस्टर लिए CAA के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क पर आ गए. जुलूस बाजार से होते हुए सांसद अफजाल अंसारी के घर के करीब पहुंची. तभी सांसद ने सभी नवयुवकों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने और CAA के विरोध से जुड़ा ज्ञापन राष्ट्रपति को देने की बात कही, जिसके बाद सभी युवक अपने घरों को लौट गए.