गाजीपुर: जिले की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाया. जिले के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अमला भी प्रधानमंत्री की इस अपील के साथ खड़ा नजर आया. लोगों ने थाली, कटोरी और चम्मच बजाकर प्रधानमंत्री का समर्थन किया.
जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. इस दौरान डीएम और एसपी समेत जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी सड़कों पर गश्त करते नजर आए.