उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भेजा गया घर, 71 लोगों को किया गया आइसोलेट

गाजीपुर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बसों के जरिए घर भेजा गया है. 71 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. घर भेजने के दौरान लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.

people going home
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भेजा गया घर

By

Published : Mar 30, 2020, 1:29 PM IST

गाजीपुर: कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनो का लॉकडाउन किया गया है. दिल्ली से सैकड़ों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर और कामगार तीन बसों में गाजीपुर जिला मुख्यालय के रामलीला ग्राउंड पहुंचे, जिसमें गाजीपुर, मऊ बलिया, कुशीनगर और देवरिया के लोग शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. अन्य जिलों के लोगों को जांच के बाद बसों से रवाना कर दिया गया. वहीं गाजीपुर के 71 लोगों को 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया.

गाजीपुर पहुंचे लोगों में 56 लोग बलिया और 26 मऊ के थे. संबंधित जिला प्रशासन को सूचित कर उन्हें बसों के माध्यम से उनके जिले में भिजवाया गया. बता दें कि लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों की मील, फैक्ट्रियां, कारखाने, आदि बन्द हो गए हैं. मालिक ने काम करने वालों को काम पर आने से मना कर दिया है. इसलिए वहां काम करने वाले मजदूरों, कारीगरों औप कर्मचारियों को अपने-अपने राज्यों में आने की होड़ मची है.

ओमप्रकाश आर्य, डीएम गाजीपुर

पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

डीएम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि कुल 3 बसें आई थीं, जिनमें कुल 134 लोग आए थे. इसमें 71 लोग गाजीपुर के थे. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई, जिसमें कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित नहीं पाया गया. गाजीपुर जनपद के सभी लोगों को कोरेंटाइन किया गया है. अन्य जनपद के लोगों के लिए वहां के जिलाधिकारी से बात कर उन्हें भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details