उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में बेकाबू कार का कहर, सड़क किनारे खड़ी बाइकों को रौंदा - youth injurd in ghazipur

यूपी के गाजीपुर में एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों को रौंद दिया. इस दौरान वहां खड़ा युवक भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और कार चालक को हिरासत में ले लिया.

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और मोटरसाइकिलें.
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और मोटरसाइकिलें.

By

Published : Oct 23, 2020, 5:58 PM IST

गाजीपुरः जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने जमकर कहर बरपाया. थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले सिंचाई विभाग के चौराहे के पास खड़ी बाइकों को कार सवार ने एक तरफ से रौंद दिया. इस दौरान यहां अफरा-तफरी मच गई. वहीं कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग के चौराहे से कचहरी की तरफ जा रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई. इस दौरान सिंचाई विभाग के चौराहे के पास स्थित निजी मार्ट के सामने खड़े वाहनों को रौंदते हुए निकल गई. इस दौरान कार की टक्कर लगने से देवलाली का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं.

चौराहे पर मची अफरा-तफरी
बेकाबू कार द्वारा वाहनों और युवक के टक्कर मारने से चौराहे पर अफरा-तफरा का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने कार सवार को भी मौके से हिरासत में ले लिया. गंभीर रूप से घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं कार चालक को पुलिस थाने में ले गई. अभी तक इस मामले में कार चालक और घायल के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details