गाजीपुर:जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में बाढ़ग्रस्त गंगा में नाव डूबने से 20 से अधिक लोग लापता हो गए थे. जबकि दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. एक अन्य को पानी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जबकि धीरे-धीरे लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन अब भी कई लोगों अता-पता नहीं है.
सेवराई तहसील क्षेत्र के अठहठा गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों को आवागमन के लिए प्रशासन द्वारा डीजल चलित नाव की व्यवस्था कराई गई है. बुधवार की शाम करीब 20 से अधिक लोगों को यह नाव गंगा में गंतव्य की ओर ले जा रही थी. कुछ दूर आगे बढ़ने के साथ ही अचानक स्पीड कम होने की वजह से नाव गहरे पानी में डूब गई. घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा करीब 10-12 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया. उनका चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें ट्रैक्टर के जरिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया.