गाजीपुर : तेज हो या हल्की बारिश स्कूली बच्चे घर भाग जाते हैं. ऑपरेशन कायाकल्प के दावे हवा हवाई हैं. इसके तहत विद्यालय में खाली गेट और चहार दीवारी बना दी गई है. मोहम्मदाबाद तहसील के बच्छल का पूरा प्राथमिक विद्यालय खंडहर में तब्दील हो चुका है.
मोहम्मदाबाद तहसील के बच्छल का पूरा प्राथमिक विद्यालय में बच्चे खुले आसमान में पेड़ के नीचे बैठक कर पढ़ने को मजबूर हैं. विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. बारिश के दौरान शिक्षक दूसरों के घरों में शरण लेते हैं. शिक्षक अनिरुद्ध पाण्डेय ने बताया कि गर्मी होने की वजह से छात्रों को पेड़ के नीचे पढ़ाया जा रहा है. बारिश होने पर क्लास में पानी भर जाता है. छत जर्जर हो चुकी है. कभी भी हादसा हो सकता है. इस भवन में छात्रों को पढ़ाना मजबूरी है.