गाजीपुरः जिले की जहूराबाद सीट से विधायक और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को गाजीपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में अपने दोनों बेटों के साथ जमानत कराने पहुंचे. उनके खिलाफ कोर्ट में ग्राम समाज की जमीन कब्जाने का केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट से लौटने के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में उनकी पार्टी सुभासपा अकेले दम पर ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. जहां-जहां पार्टी मजबूत होगी वहां-वहां प्रत्याशी उतारे जाएंगे.
उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. कहा कि इन दोनों पार्टियों की जब सरकार थी तो इन लोगो ने गरीबों, दलितों और मजदूरों का हक नहीं दिया और आज सब पिछड़ों, दलितों और पसमांदा मुस्लिमों की बात वोट लेने के लिए कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की बात पर कहा कि गठबंधन दिल्ली से तय होता है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भाजपा में उनके डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या जैसे नेताओं से संबंध अच्छे है. उन्होंने कहा कि वह गठबंधन किससे करेंगे यह अभी तय नहीं है.