गाजीपुरः बसपा सुप्रीमो मायावती के राष्ट्रपति के पद को लेकर दिए गए बयान को लेकर सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कोई नहीं रोक रहा है, चाहे पीएम बनो, चाहे सीएम. भाजपा को जिताने का काम करो और पीएम या सीएम बनने का सपना देखो.
उन्होंने कहा कि आज जब बहुजन समाज पार्टी के सतीश मिश्रा, विधायक उमाशंकर सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए गए तब अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि बसपा का भाजपा में विलय हो जाएगा और मायावती को राष्ट्रपति बनाया जाएगा. कुछ देर बाद मायावती ने इन सब बातों को खारिज कर बयान जारी कर दिया कि वह पीएम या सीएम तो बन सकती हैं लेकिन राष्ट्रपति नहीं.
ये भी पढ़ेंः मैं यूपी की CM या देश की PM बन सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति नहीं: मायावती
वह बोले, यह लुकाछिपी का खेल है. विधानसभा चुनाव के पहले से ही सब कुछ चल रहा है. जुबान पर कुछ चल रहा है और अंदर कुछ. सतीश मिश्रा और वर्तमान विधायक उमाशंकर सिंह और एक साथी जो गए थे मिलने, बाहर उन्होंने जवाब दिया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में जो पार्क बनाए गए थे उनकी देखरेख के लिए सीएम से मिलने गए हैं. थोड़ी देर बाद मायावती का बयान आता है कि उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनना है बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनना है.
इस पर वह बोले, अरे कोई आपको रोक नहीं रहा है कि आप प्रधानमंत्री मत बनो, मुख्यमंत्री मत बनो. भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम करो और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का सपना देखो. यही तो उनका काम है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिवपाल यादव को भाजपा में जाने की बात कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है. चाचा-भतीजे का झगड़ा है, इसमें अगर हम लोग दखलअंदाजी देंगे तो हम लोग बेवकूफ बन जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप