उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओपी राजभर ने की मुख्तार के भतीजे सुहैब अंसारी से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

ओपी राजभर ने की मुख्तार अंसारी के भतीजे सुहैब अंसारी से मुलाकात की. सुहैब अंसारी मुहम्मदाबाद से एसपी के सिंबल पर विधायक हैं. दोनों के बीच आगामी MLC चुनावों को लेकर चर्चा हुई.

etv bharat
सुहैब अंसारी से मुलाकात

By

Published : Mar 20, 2022, 4:32 PM IST

गाजीपुर. सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को मुहम्मदाबाद सीट से नवनिर्वाचित विधायक सुहैब अंसारी से मिलने उनके पैतृक आवास पहुंचे. सुहैब अंसारी सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित होने में सफल हुए हैं.

विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन अपनी कील काटी दुरुस्त करने में लगी हुई है. गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन फतेह हासिल करने में कामयाब रही हैं.

सुहैब अंसारी से मुलाकात

ऐसे में सपा गठबंधन को लगता है कि स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव को लेकर पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम ने राह सरल कर दी है.

यह भी देखें: विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार औपचारिक रूप से सुहैब अंसारी से हो रही है. इस मुलाकात में दोनों नेता समाजवादी पार्टी के स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ला को जीत दिलाने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें:बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बनारस से बनाई दूरी, जानें इसके पीछे का बड़ा मास्टर प्लान..

हालांकि,28 मार्च को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) का गाजीपुर आगमन प्रस्तावित है. दौरा एमएलसी चुनाव को लेकर है या नहीं, यह तभी स्पष्ट हो पाएगा जब उनके कार्यक्रम की अंतिम रूप-रेखा जिला इकाई को उपलब्ध हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details