गाजीपुर : कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर में मंगलवार की रात डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया. विवाद में घराती पक्ष के एक युवक ने दूल्हे के चचेरे भाई से मारपीट के बाद फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी मौके से फरार हो गया.
डीजे पर गाना बजाने को लेकर चली गोली, युवक की मौत - firing in ghazipur
गाजीपुर के रसूलपुर में मंगलवार की रात डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती और घराती में झगड़ा हो गया. विवाद में घराती पक्ष के एक युवक ने दूल्हे के चचेरे भाई से मारपीट के बाद फायरिंग शुरू कर दी. दूल्हे के चचेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई.
डीजे पर गाना बदलने को लेकर चली गोली
दरअसल मंगलवार की रात कासिमाबाद के धरवार कलां निवासी राजेंद्र पुत्र रामायण यादव की बारात रसूलपुर गई थी. बारात में बैंड पर नाचने के बाद बाराती सीधे डीजे पर नाचने लगे. दूल्हे के चचेरे भाई रोशन यादव ने डांस के लिए अपनी पसंद का गाना लगवाया. इसके बाद डीजे पर नाच रहे युवकों ने इसका विरोध किया. विवाद इतना बढ़ा कि घराती युवकों ने रोशन से मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान घराती पक्ष के एक युवक ने पिस्टल निकालकर सीधे रोशन के सिर में गोली मार दी. गोली चलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में रोशन को लेकर लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमलावर युवक की पहचान गोलू यादव के रूप में हुई है.
आरोपी वधू पक्ष का रिश्तेदार
सूचना पाकर एसपी ओपी सिंह गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गोलू यादव और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.