गाजीपुर: जिले के मरदह क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक युवक घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मऊ ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
गाजीपुर: सड़क किनारे अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत - ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से चालक उसके नीचे दब गया. गंभीर अवस्था में ट्रैक्टर चालक को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.
पूरा मामला मरदह के बरही बरेंदा के जमीरा गांव का है. दरसल शनिवार की शाम को बरेंदा गांव निवासी मिश्री राम का पुत्र उमेश राम धान के खेत में लेव लगाने के बाद घर लौट रहा था. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिसमें दबकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
बता दें कि ट्रैक्टर पर वाहन मालिक का लड़का भी सवार था. वह भी घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक उमेश बरेंदा गांव निवासी भीम सिंह का ट्रैक्टर चलाता था. वहीं ट्रैक्टर चालक युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.