उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, दो घायल - सड़क हादसा

यूपी के गाजीपुर में बुधवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में बेटी की दवा लेकर लौट रहे पिता की मौत हो गई. वहीं मासूम बेटी और उसके चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है.

पिता की सड़क हादसे में मौत.
पिता की सड़क हादसे में मौत.

By

Published : Aug 20, 2020, 8:03 AM IST

गाजीपुर: जिले में नंदगंज के देवकली ब्लॉक मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. बता दें कि बेटी को दवा दिलाकर भाई और बेटी के साथ बाइक के घर लौट रहे अधेड़ की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई. वहीं मासूम बच्ची और उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता रामवृक्ष राम ने थाने में तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक सैदपुर के तरांव निवासी शशिकांत राम 35 वर्ष अपनी 6 साल की बेटी अंकिता की तबीयत खराब होने पर भाई रामलाल राम के साथ बाइक से इलाज के लिए पियरी गए थे. दवा लेकर वापस घर आते वक्त यह हादसा हो गया. यह हादसा देवकली ब्लॉक गेट के सामने हुआ. हादसे में शशिकांत के सिर में गंभीर चोटें आईं. स्थानियों ने सभी घायलों को सैदपुर अस्पताल भेजा.

हादसे घायल होने के बाद बाइक चालक पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई. वहीं बच्ची और उसके चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं शशिकांत की मौत घर में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details