गाजीपुर: जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा गांव में टीनशेड टूटने और अन्य कारणों से आपस में विवाद हो गया. इस दौरान बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. हत्या की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के घर कोहराम मच गया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि फतेहपुर अटवा गांव निवासी शकील खान के पुत्र राशिद खान (24) से टीनशेड को लेकर गुरुवार की रात पड़ोसी से विवाद हुआ था. रात में मामला शांत हो गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह भी इसी बात को लेकर फिर से विवाद शुरु हो गया. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. इसी बीच युवकों ने राशिद पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.