उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में युवक को मारी चाकू, अस्पताल में तोड़ा दम - गाजीपुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में के दौरान ही एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह.
पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह.

By

Published : Jan 9, 2021, 9:35 AM IST

गाजीपुर: जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा गांव में टीनशेड टूटने और अन्य कारणों से आपस में विवाद हो गया. इस दौरान बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. हत्या की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के घर कोहराम मच गया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि फतेहपुर अटवा गांव निवासी शकील खान के पुत्र राशिद खान (24) से टीनशेड को लेकर गुरुवार की रात पड़ोसी से विवाद हुआ था. रात में मामला शांत हो गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह भी इसी बात को लेकर फिर से विवाद शुरु हो गया. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. इसी बीच युवकों ने राशिद पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप के साथ ही क्षेत्राधिकारी महिलापाल पाठक मौके पर पहुंच गए. बाद में पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह भी पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही परिवार के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के घर कोहराम मच गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. टीनशेड टूटने को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर हत्या की वारदात हुई. मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है. मुख्य आरोपी शहबाज खान व उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details