गाजीपुर: जनपद के जंगीपुर-वाराणसी मार्ग पर शाहपुर शमशेर खान गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में बाइक आ गई. जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. मामले की जानकारी होते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गाजीपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, युवक घायल - सड़क हादसा में युवक घायल
गाजिपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में आज ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में लेकर घायल को जिला अस्पताल भेज दिया.
दरअसल शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खान गांव के पास जंगीपुर वाराणसी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर खेती का काम से लौट रहा था. तेज रफ्तार की वजह से बाइक सवार ट्रैक्टर की जद में आ गया. राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ.
वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने काफी जद्दोजहद के बाद बाइक सवार को बाहर निकाला. गनीमत थी कि उसे गंभीर चोटें नहीं आई. ट्रैक्टर चढ़ने से बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक समेत ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में ले लिया. हालांकि काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा.