कांग्रेस एक दिशाविहीन पार्टी है, न नीति, न नियत और न नेतृत्व है: आनंद स्वरूप शुक्ला - वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट कार्यक्रम में पहुंचे आनंद स्वरूप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट कार्यक्रम के तहत लंका मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
![कांग्रेस एक दिशाविहीन पार्टी है, न नीति, न नियत और न नेतृत्व है: आनंद स्वरूप शुक्ला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4751759-thumbnail-3x2-g---copy.jpg)
लंका मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन
गाजीपुर:जिले में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट कार्यक्रम के तहत लंका मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का दावा किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक दिशाविहीन पार्टी है. वहीं अब कांग्रेस कोई पार्टी नहीं रह गई है. कांग्रेस के पास न नेतृत्व है, न नीति है और न नियत है.
लंका मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस को एक दिशा विहीन पार्टी बता डाला. साथ ही कहा कि कांग्रेस अब कोई पार्टी नहीं रह गई है. वहीं उन्होंने गाजीपुर के युवाओं को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना से ट्रेनिंग कर लाभान्वित होने के बात कही. उत्तर प्रदेश में अत्यधिक मानव संसाधन है, उसे गुणवत्तापूर्ण बनाकर लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. ओडीओपी प्रोग्राम के तहत गाजीपुर में जूट वॉल हैंगिंग है. इस कैंप में कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने ट्रेनिंग लेकर जूट वॉल हैंगिंग प्रोडक्ट तैयार कर खुद को आर्थिक रूप से मजबूत किया है.