गाजीपुर:पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने राधे मोहन सिंह को दगा कारतूस बताया. ओमप्रकाश राजभर पंचायत चुनाव में प्रचार करने जनपद के उचौरी गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व सांसद को इशारों में दगा कारतूस बताया. पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह की पत्नी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है.
ओमप्रकाश राजभर का पूर्व सांसद पर निशाना, बताया- दगा कारतूस - omprakash rajbhar targets former mp radhe mohan singh
पंचायत चुनाव में प्रचार करने गाजीपुर पहुंचे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने राधे मोहन सिंह को दगा कारतूस बताया.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना को रोकने में प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है. जो सत्ता हासिल कर चुके हैं. कुछ नहीं कर पाए फिर वह सत्ता की बात करते हैं तो नाइंसाफी समझ में आती है. चार-चार बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही है. बसपा की सरकार रही. बीजेपी की सरकार है, लेकिन जनता के लिए किसी ने कुछ नहीं किया. लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान है. उन्हें स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है.
इसे भी पढे़ं-ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहा यूपी में भी हो शराब बंदी