गाजीपुरः उत्तर प्रदेश सरकार जहां महिलाओं को सशक्त करने के लिए मिशन शक्ति चलाकर उन्हें सुरक्षा देने और आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी महिला जागरूकता एवं अधिकार चेतना सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. सुभासपा की ओर से मंगलवार को जिले के जखनिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महिला जागरूकता एवं अधिकार चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हुए.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विभिन्न इलाकों से महिलाओं को बुलाकर उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि पूरे देश की आबादी में आधी आबादी महिलाओं की है, लेकिन आज भी नौकरी, राजनीत या किसी भी क्षेत्रों महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है. जबकि पूरे देश में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कही जाती है. उन्होंने कहा कि सुभासपा का यह मानना है कि महिलाओं को राजनीति में 50% का आरक्षण और नौकरी में भी आरक्षण मिले. साथ ही इन्हें निशुल्क शिक्षा दिया जाए, इसे प्रदेश में लागू करने के लिए हम अभियान चला रहे हैं.