गाजीपुरःसुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहुराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंनं शिवपाल सिंह यादव पर भी चुटकी ली. उन्होंने भाजपा के खिलाफ विपक्ष के साथ खड़े होने की बात कही. इतना ही नहीं राजभर 7 अक्टूबर को पटना गांधी मैदान में शोषित और वंचितों को लेकर एक विशाल रैली करने का ऐलान किया है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश भर में पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक विधानसभा वार की जा रही है, जिसमें उनकी जिम्मेदारी गाजीपुर, मऊ और बलिया सहित कई जगहों की मिली हुई है. वहीं, उन्होंने उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से गाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने पर मीडिया पर व्यंग करते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता ही नहीं और मीडिया में चलाया जा रहा है. ये ऐसी ही बात हुई कि राजा को पता ही नहीं और मुसहर बन बांट लिए. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मेरी किसी पार्टी के किसी नेता से गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है.
उन्होंने अखिलेश यादव के पार्टी तोड़ने वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 'पीछे जो विधानसभा में गठबंधन हुआ था, उसमें मैं नहीं रहता तो मेरी 16 सीट पर सपा के ही प्रत्याशी लड़ते, हमारे चार प्रत्याशी जीते हैं जो हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि बसपा के विधायकों को तोड़कर उन्होंने अपनी सरकार चलाई है और आपको याद होगा कि उन्हीं की पार्टी के गुंडे जो बसपा से विधायक थे, वह उस वक्त मारते हुए बाकी विधायकों को ले गए थे और आज भी वैसे लोग उनकी पार्टी में विधायक हैं. मैं आज भी मजाक में पूछता हूं कि अब फिर कहां जाओगे'.