गाजीपुर :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Akhilesh yadav and Mayawati ) को आड़े हाथ लिया है. गाजीपुर में शनिवार को उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़ों की दुहाई देने वाले नेता अखिलेश यादव और मायावती आपस में ही लड़ रहे हैं. कुल मिलाकर ये दोनों दलित और पिछड़ों के दुश्मन बन गए हैं.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शनिवार को गाजीपुर पहुंचे (omprakash Rajbhar in Gazipur ). ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने पल्लवी पटेल के बयान पर प्रतिक्रिया दी. पिछले दिनों सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी दलों की एकता की वकालत की थी. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जहां परिवार में फूट होती है, वह विनाश की ओर जाता है. विपक्षी एकता को लेकर पल्लवी पटेल का बयान सार्थक है. विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जो पिछड़े और दलित की दुहाई देने वाले बड़े नेता अखिलेश यादव और मायावती आपस में लड़ रहे हैं. यही पिछड़े और दलित के दुश्मन है. अगर ये पिछड़े और दलित के हितैषी होते तो दोनों इकट्ठे हो जाते.