उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री का अभियान रंग लाया, ओमेगा सेकी गाजीपुर में करेगी 100 करोड़ का निवेश - यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन

यूपी के गाजीपुर में ओमेगा सेकी कंपनी और यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के बीच 100 करोड़ के निवेश का करार हुआ है. एसडीजी चौपाल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर संजय राय शेरपुरिया की मदद से यह निवेश हुआ है.

ओमेगा सेकी गाजीपुर में करेगी 100 करोड़ का निवेश.
ओमेगा सेकी गाजीपुर में करेगी 100 करोड़ का निवेश.

By

Published : Aug 2, 2021, 3:12 AM IST

गाजीपुरः प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चलाया गया अभियान अब रंग लाने लगा है. जिसका असर गाजीपुर में देखने को मिल रहा है. जिले में पहली बार ओमेगा सेकी कंपनी और यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन का 100 करोड़ के निवेश का करार हुआ है. रविवार का आयोजित एक कार्यक्रम में अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जमानिया विधायक की उपस्थिति में किया गया.

ओमेगा सेकी गाजीपुर में करेगी 100 करोड़ का निवेश.

किसी भी जनपद में इंडस्ट्री लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ ही साथ लॉ एंड ऑर्डर पूजी पतियों को लुभाने का काम करती है. जो गाजीपुर में भी देखने को मिल रहा है. नीदरलैंड की कंपनी ओमेगा सेकी जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का काम करती है, उसे एसडीजी चौपाल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर संजय राय शेरपुरिया और उनकी संस्था यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर की मदद से 100 करोड़ के निवेश का करार जनपद के लिए किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जिन्ना के बाप हैं हम, AMU से तस्वीर हटाएगी करणी सेनाः सूरजपाल अम्मू

संजय राय ने बताया कि आज से 6 माह पूर्व जब कोई भी बिजनेसमैन गाजीपुर के बारे में बात करता था तो लोग उन्हें बाहुबली और माफियाओं की बात बताते थे. गैंगवार की बात किया करते थे लेकिन अब हमने इसे बदलने की सोचा है और उसी दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हम वहां स्वरोजगार और युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हैं. पहले राजनीति और केंद्र की जीडीपी की बात हुआ करते थी, ऐसे में हम भारत का नागरिक होने के नाते जिले के जीडीपी की भी बात करना चाहते हैं. जिले के युवा पलायन कर दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते थे, उन्हें यहां नौकरी और उद्योगों का अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, गुजरात और अन्य प्रदेशों में व्यवसाय करने वाले लोग गाजीपुर आएं क्योंकि अब यहां पर गुंडाराज खत्म हो चुका है और ला एंड आर्डर की बात होती है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्य है. उन्होंने बताया कि अब पूरी दुनिया e-mobility के तरफ जा रही है, जिससे हमारा जनपद और पूरा देश प्रदूषण मुक्त रहे. इसीलिए e-mobility का प्रयोग पूर्वांचल में पहली बार होगा और यहां पर टू व्हीलर थ्री व्हीलर फोर व्हीलर का उत्पादन होगा. जिससे यहां के स्थानीय व्यापारियों को भी व्यवसाय का नया अवसर और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर संजय राय ने साफ शब्दों में कहा कि वह राजनीति के तरफ कभी रुख नहीं करेंगे. हमारा मकसद है जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना और रोजगार दिलाना ही मेरा मकसद होगा. इसी के साथ हम जिले में तमाम उद्योगों को आमंत्रित कर रहे हैं और गाजीपुर को ग्रेटर गाजीपुर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि गाजीपुर में तमाम नेता और जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी हैं, सभी युवाओं के रोजगार के बारे में खुले मंच से बात तो करते हैं. लेकिन उद्योग या कल कारखाने लगवाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सफल नहीं रहे हैं. इसी की देन है कि आज गाजीपुर के युवा अन्य प्रदेशों और राज्यों में जाकर मजदूरी करते हैं. संजय ने कहा कि उन्होंने गाजीपुर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उद्योगों का निवेश कराकर गाजीपुर को गाजीपुर से ग्रेटर गाजीपुर बनाने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details