उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ भाजपा की कृपा पर हैं सीएम : ओमप्रकाश राजभर - सुहेलदेव समाज पार्टी

गाजीपुर जिले में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोगों से प्रत्याशी राम जी राजभर को वोट देने की अपील की. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं.

जनता को संबोधित करते ओमप्रकाश राजभर.

By

Published : May 11, 2019, 9:25 AM IST

Updated : May 11, 2019, 9:34 AM IST

गाजीपुर :जिले के जमानिया में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सुभासपा प्रत्याशी राम जी राजभर को वोट देने की अपील की. इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि 'तरक्की की फसल हम भी काट लेते थोड़े से तलवे अगर हम भी चाट लेते.' साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा की कृपा पर योगी आदित्यनाथ सीएम बने हुए हैं.

जनता को संबोधित करते ओमप्रकाश राजभर.
भाजपा पर जमकर साधा निशाना
  • राजभर ने कहा कि इस वक्त आपस में लड़ाकर सियासत हो रही है.
  • ऊंच-नीच का भाव पैदा किया गया है, लोगों को हिंदू-मुसलमान में बांटा जा रहा है.
  • अगड़ा-पिछड़ा कर दिया गया है.
  • योगी आदित्यनाथ पर तीखा पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वह भाजपा की कृपा पर सीएम हैं.
  • ओमप्रकाश राजभर गरीबों के आशीर्वाद से मिनिस्टर बना है.
  • भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल से प्रकाश राजभर को निस्तोनाबूत करने का मन बनाया. तब मैं भाजपा को निस्तोनाबूत करने का मन बनाया.

'मैं अपने पार्टी और सिंबल से एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. फिर उन्होंने दबाव देना शुरू किया. तब मैंने कहा धमकाना उसे जो तेरा गुलाम हो, मै भगवान के अलावा किसी से नहीं डरता.'

-ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुभासपा

Last Updated : May 11, 2019, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details